जब स्थाई प्रदर्शनी नहीं होती है तब इस वीथी में सन् 1906 से 1921 के दौरान विक्टोरिया मेमोरियल हाल के निर्माण के विभिन्न चरणों से संबंधित फोटोग्राफों तथा रंगचित्रों को प्रदर्शित किया जाता है। इसप्रकार, संग्रहालय में प्रवेश करनेवाले दर्शकों को मेमोरियल की स्थापना के बारे में प्रारभ्मिक जानकारी दी जाती है।
