भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की एक परियोजना के तहत विक्टोरिया मेमोरियल हाल में सन् 1990 में रंग चित्रों तथा अन्य गैर भारतीय मूल की कलावस्तुओं के पुनरुद्धार के लिए पूर्वाचंल केंद्र को विकसित किया गया था। यह इकाई पूर्वी भारत में स्थित विभिन्न सरकारी/ अर्द्ध सरकारी /स्वायत्त संगठनों को अपनी प्रयोगशाला में रंग चित्रों आदि के पुनरुद्धार आदि में मदद करती है। यह इकाई अनुरोध पर इन संगठनों का दौरा कर संरक्षण व पुनरुद्धार संबंधी मामलों में परामर्श भी देती है।
